धरती को हरा भरा करने का हर संभव प्रयास करें – डाॅ अरुणिमा
धरती को हरा भरा करने का हर संभव प्रयास करें - डाॅ अरुणिमा
मंडन भारती कृषि महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का किया शुभारंभ सत्तरकटैया. मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगवानपुर में सोमवार को 75वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ अरुणिमा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित वन महोत्सव का उद्घाटन विधायक आलोक रंजन व एसपी हिमांशु ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के साथ सबों से पेड़ लगाने की आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी पौधरोपण कर धरती को हरा भरा करने का हर संभव प्रयास करें. एसपी हिमांशु ने शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए चलायी जाने वाली विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए सबों से पेड़ लगाने की आग्रह किया. प्राचार्या ने कहा कि पृथ्वी पर उपस्थित सभी पेड़-पौधों व अन्य जीव-जंतु हमारे पर्यावरण की संरक्षित रखने के लिए उतना ही आवश्यक है, जितना मनुष्य के शरीर के लिए मेरुदंड का महत्व है. महोत्सव के दौरान महाविद्यालय के छात्राओं का नृत्य कार्यक्रम भी किया गया. वन महोत्सव के अवसर पर कॉलेज परिसर में बरगद, पीपल, नीम, अशोक, सागवान, आम आदि पांच दर्जन से अधिक पेड़ लगाते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाया गया. इस मौके पर डीएफओ प्रतीक आनंद, सहायक वन संरक्षण अनीश कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं कृषि वैज्ञानिक डाॅ मुकुल कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने भी वनों के महत्व तथा पौधरोपण से होने वाले लाभ पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है