स्वच्छता को अपने दैनिक आचरण में अपनाकर अभियान को बनाएं सफल – प्रधानाचार्य
स्वच्छता को अपने दैनिक आचरण में अपनाकर अभियान को बनाएं सफल - प्रधानाचार्य
आरएम कॉलेज में स्वच्छता फखवाडा के तहत चलाया गया स्चच्छता अभियान सहरसा . राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्वविद्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा मनाया गया. सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई करने के साथ स्वच्छता संबंधित नारे लगाये. कार्यक्रम को संबोधित करते महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ अमर नाथ चौधरी ने कहा कि स्वच्छता को अपने दैनिक आचरण में अपनाना चाहिए. जिससे भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके. महाविद्यालय परिसर में भी प्रत्येक सप्ताह में एक बार स्वच्छता अभियान आवश्यक चलायें. जिससे कॉलेज परिसर साफ सुथरा रहे. महाविद्यालय के आईक्यूएसी संयोजक सह अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ ललित नारायण मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है. स्वच्छ पर्यावरण व आदर्श जीवन शैली के लिये हम सभी को यह आदत बनानी चाहिए. जिससे स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है. इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान शुरु किया. राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इंद्रकांत झा ने स्वच्छता के महत्व को बताते कहा कि साफ-सफाई व स्वच्छता को अपनाकर ना केवल हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ करते हैं. बल्कि अपने स्वच्छ जीवन दृष्टि को भी समाज एवं राष्ट्र के सामने प्रस्तुत करते हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई दो की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी अपर्णा ने कहा कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का वास होता है. हमें अपने वातावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए. जिससे मानव जीवन भी स्वस्थ रहेगा. महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार झा ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता पर महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही. भौतिक विज्ञान के शिक्षक डॉ विष्णुदेव चौधरी ने भी छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम में शिक्षक डॉ किशोर नाथ झा, डॉ उर्मिला अरोड़ा, डॉ कविता कुमारी, डॉ सिंधु सुमन, डॉ शुभ्रा पांडेय, डॉ रामानंद रमण, डॉ अमिष कुमार, डॉ प्रतिभा कपाही, डॉ सुदीप झा, डॉ हनी सिंह, डॉ अखिलेश मिश्र, डॉ बिलो राम, डॉ सुमंत कुमार, डॉ कृष्ण कुमार यादव, डॉ नवीउल इस्लाम सहित अन्य के साथ साथ स्वयंसेवक कृष्ण कुमार, अनुज कुमार, सोनी कुमारी, रंजीत कुमार, जावेद अख्तर, शिव कुमार ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है