मजदूर की मौत के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मजदूर की मौत के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:16 PM

मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा दे सरकारः माले सहरसा . पिछले दिनों बनगांव थाना क्षेत्र के वासुदेवा गांव में जहरीला शराब पीने से मजदूर ललन मुखिया की हुई मौत के खिलाफ रविवार को भाकपा माले के कार्यकर्त्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकालकर पुलिस-प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया व नारेबाजी की. साथ ही मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपया मुआवजा देने, बनगांव थानाध्यक्ष सहित सभी दोषियों पर जांच कर कड़ी कारवाई की मांग की. शहर के शिवपुरी से निकले प्रतिवाद मार्च में शामिल माले कार्यकर्त्ताओं ने हाथों में झंडा, बैनर लिए डबल इंजन की सरकार मुर्दाबाद, पुलिस-शराब माफिया गठजोड़ होश में आओ, बनगांव थानाध्यक्ष सहित सभी दोषियो पर कारवाई करो के नारे लगा रहे थे. वक्तओं ने कहा कि बिहार में शराबबंदी रहने के बाबजूद डबल इंजन की सरकार पुरे सूबे में जहरीले शराब से हो रही लोगों के मौत को रोकने में पूरी तरह विफल है. सरकार व पुलिस-प्रशासन ने शराब माफियाओं को खुली छुट दे रखी है. शराब माफियाओं पर कारवाई के बदले पीने वाले गरीब-दलित लोगों को जेल में बंद कर रही है. नीतीश-भाजपा की सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. माले नेताओं ने आरोप लगाया कि बनगांव पुलिस के संरक्षण में शराब माफिया खुलेआम जहरीले शराब का कारोबार करते हैं. प्रतिवाद मार्च में भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव, विक्की राम, युवा नेता कुंदन यादव, सागर कुमार शर्मा, सत्तरकटैया राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कूमार यादव, माले नेता वकील कुमार यादव, नईम आलम, मो. जाबिर, बमभोली सादा, रंधीर कुमार ठाकुर, मंटू यादव सहित दर्जनों अन्य माले कार्यकर्त्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version