जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले की माले की टीम ने परिजनों से की मुलाकात सहरसा.बनगांव थाना क्षेत्र के वसुदेवा गांव में जहरीली शराब पीने से ललन मुखिया की हुई मौत मामले की जांच करने की मांग को लेकर शनिवार को भाकपा माले की तीन सदस्यीय टीम उसके गांव पहुंची. तीन सदस्यीय जांच टीम में भाकपा माले के युवा नेता कुंदन यादव, खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम व युवा नेता सागर कुमार शर्मा शामिल थे. जहां टीम ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात कर मौत मामले की जानकारी प्राप्त की. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने टीम को बताया कि मृतक ललन मुखिया शुक्रवार को सुबह गांव में ही शराब कारोबारी के यहां से शराब पीकर घर लौटा व दो घंटा के अंदर ही उसकी मृत्यु हो गयी. भाकपा माले ने कहा कि बिहार में शराबबंदी रहने के बावजूद डबल इंजन की सरकार पूरे सूबे में शराब पीने से हो रही मौत को रोकने में पूरी तरह विफल है. सरकार शराब माफियाओं पर कार्रवाई के बदले उसको संरक्षण देने में लगी रहती है. नीतीश सरकार का इक़बाल खत्म हो गया है. मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा देने, बनगांव थानाध्यक्ष को निलंबित करने एवं शराब माफियाओं पर कार्रवाई, जहरीले शराब बेचने व बेचवाने वाले दोषियों पर जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि लेकर रविवार को भाकपा माले के बैनर तले जिला में प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है