अपनी मांगों को लेकर ममता कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय पर दिया धरना

अपनी मांगों को लेकर ममता कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय पर दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:57 PM
an image

शिष्टमंडल ने सीएस को मांगपत्र सौंप कर की मांग सहरसा बिहार राज्य ममता कार्यकर्ता संघ जिला इकाई ने अपने मांगों के समर्थन में बुधवार को सीएस कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. जिला मंत्री सह जिला संयोजक सावित्री कुमारी ने कहा कि राज्य कमेटी के निर्णय के आलोक में ममता संघ सदस्यों ने सिविल सर्जन के समक्ष घरना, प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किया है. पिछले 28 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रदर्शन आयोजित कर अपनी मांग पत्र को प्रेषित करने के बावजूद भी अभी तक गरीब, महादलित रविदास परिवार की महिलाओं की समस्या का समाधान करना तो दूर उलटे स्वास्थ्य विभाग द्वारा अल्प प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित होने के कारण वे भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी हैं. इसलिए अपनी चिर लंबित समस्याओं सहित बकाए प्रोत्साहन राशि का भुगतान जैसे ज्वलंत समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए हैं. धरना प्रदर्शन में रंजना देवी, सुनीता देवी, कुसुम देवी, रेखा देवी, मीना देवी, मंजू देवी, नीलम देवी, वीणा देवी सहित दर्जनों ममता कार्यकर्ता शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version