शिवलिंग के अभिषेक से मनुष्य को अनेक प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं : बैजू शास्त्री
शिवलिंग के अभिषेक से मनुष्य को अनेक प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं : बैजू शास्त्री
श्रीराम कथा के चौथे दिन शिव-पार्वती विवाह का सुनाया गया प्रसंग सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल मैदान पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन यानी शनिवार की शाम कथावाचक बैजू शास्त्री ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया. इस दौरान शिव पार्वती की मनमोहक झांकी निकाली गईयी. झांकी को देखकर श्रद्धालु भक्तिरस में डूब गये. इस दौरान बैजू शास्त्री ने शिव के स्वरूप और लिंग की व्याख्या करते हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के ज्योतिर्लिंगों के महत्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि शिव अनादि है, सर्वव्यापक है, सर्वशक्तिमान है. शिवलिंग के अभिषेक से मनुष्य को अनेक प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं. वहीं कथा को सुनने के लिए देर रात तक महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया. कथा के अंत में भगवान श्रीराम की भव्य आरती की गयी. जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर डॉ प्रमोद भगत, नमिता कुमारी, विपिन यादव, विजेंद्र भगत, रतन भगत, राजकुमार पोद्दार, प्रेम भगत, शंकर भगत, उमेश चंद्र भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है