17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छड़ी में प्लास्टिक का सांप लटका कर यात्रियों को कर रहा था भयभीत, गिरफ्तार

छड़ी में प्लास्टिक का सांप लटका कर यात्रियों को कर रहा था भयभीत, गिरफ्तार

ट्रेन में रिल्स बनाना पड़ा भारी, शख्स ने रिल्स बनाकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट खगड़िया से गिरफ्तार सोशल मीडिया और फेसबुक पर आरोपी ने सहरसा जंक्शन का लोगो भी किया संचालित सिमरी बख्तियारपुर का रहने वाला है आरोपी प्रतिनिधि, सहरसा पैसेंजर ट्रेन में एक छड़ी में प्लास्टिक का सांप लटकाकर यात्रियों को भयभीत कर रिल्स बनाना एक शख्स को महंगा पड़ गया. सात दिन बाद आरपीएफ ने आरोपी को खोज कर खगड़िया स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान ईश्वर कुमार डेविड के रूप में हुई है. फिलहाल आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ईश्वर कुमार डेविड पिता छोटेलाल चौधरी सिमरी बख्तियारपुर का निवासी है. घटना 19 जुलाई के मानसी स्टेशन की है. जहां सहरसा-मानसी समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. डेविड ने पैसेंजर ट्रेन में चढ़कर एक छड़ी में प्लास्टिक का सांप बांधकर यात्रियों को भयभीत कर रिल्स बना रहा था. इसके बाद उसने रिल्स बनकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया. जिसके साथ आरोपी ने सहरसा जंक्शन का लोगो भी लगाकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर संचालित किया. वहीं पैसेंजर ट्रेन में बैठे यात्री भी इस घटना को अचानक देखकर भयभीत हो गये थे. हालांकि थोड़ी देर के लिए प्लास्टिक का सांप असली नजर आ रहा था. जिससे ट्रेन में बैठे बच्चे भी काफी भयभीत हो गये. यात्रियों ने इसकी शिकायत तुरंत आरपीएफ को दी.इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के निर्देशन में एक टीम तैयार की गयी. जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वीर शिव बहादुर, आरक्षी अजीत राय, आरक्षी प्रियरंजन कुमार सिंह की टीम लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी. अचानक मुखबिर से सूचना मिली कि बीते गुरुवार को आरोपी को खगड़िया स्टेशन पर देखा गया है. इसके बाद आरपीएफ टीम खगड़िया पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर सहरसा पोस्ट पर लाया. आरपीएफ ने आरपी के खिलाफ मामला दर्ज कर खगरिया रेल न्यायालय भेज दिया. फोटो – सहरसा 22 – ट्रेन में रिल्स बनाता युवक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें