अभाविप उत्तर बिहार के डॉ विवेक बने प्रांत उपाध्यक्ष व मनीष चौपाल प्रांत सह मंत्री

विकास विश्वास एवं सिमरी बख्तियारपुर इकाई से सन्नी श्रीवास्तव को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:41 PM

सहरसा मां पूरण देवी की पावन भूमि पूर्णिया में आयोजित अभाविप 66वां प्रांत अधिवेशन मंगलवार को संपन्न हुआ. जिसमें सहरसा जिले से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष के रूप में प्रो डॉ विवेक गुप्ता, प्रांत सह मंत्री के रूप में मनीष कुमार चौपाल, प्रांत विधि छात्र कार्य संयोजक मोनू झा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रो डॉ कामाख्या नारायण सिंह, अभाविप सोनवर्षा इकाई से प्रेम नारायण सर, विकास विश्वास एवं सिमरी बख्तियारपुर इकाई से सन्नी श्रीवास्तव को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. अभाविप जिला सहसंयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि अभाविप प्रांत अधिवेशन में खास तौर पर बांग्लादेश घुसपैठिया, लोगों के पलायन की समस्या सहित विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाओं एवं शैक्षणिक कार्य के लिए प्राध्यापकों की कमी पर सभी छात्र छात्राओं ने अपनी बाते रखी. घुसपैठिया मामले में इस बात पर चिंता व्यक्त की गयी कि आज ना सिर्फ कोसी सीमांचल बल्कि पूरे देश में इनका जाल फैलता जा रहा है. चिकेन नेक से घुसपैठिया मामले को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने किशनगंज में अपनी आवाज बुलंद की थी. लेकिन घुसपैठियों का भारत की सीमाओं में चोरी छुपे प्रवेश करना जारी रहा. चारों ओर उनका प्रभाव बढ़ रहा है एवं हर तरफ चुप्पी है. विभाग संयोजक गौरव ठाकुर ने नव दायित्वान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन छात्र हित, सामाजिक एवं राष्ट्रीय हित में कार्य करने वाला छात्र संगठन है. नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र समय से चले, शैक्षणिक वातावरण बेहतर बने, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो एवं बांग्लादेशी पर बैन लगाया जाए. समय पर विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव हो जिसमें आम छात्रों के बीच छात्र संघ के माध्यम से आवाज उठाने के लिए एक व्यवस्था बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version