महिषी. क्षेत्र के मनोवर पंचायत के वार्ड नंबर 14 मनोवर निवासी राम सेवक मुखिया के तीस वर्षीय पुत्र सूरज मुखिया का वाराणसी के समीप चौबेपुर थाना के पर्वतपुर गांव के पास ट्रेन से गिरने व चपेट में आने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक सूरज पिछले कई वर्षों से मुंबई में मजदूरी कर पारिवारिक भरण पोषण करता था. दो दिन पूर्व पवन एक्सप्रेस से घर आने के क्रम में वाराणसी रेलखंड के पर्वतपुर के रेलवे फाटक के समीप फिसलकर गिर गया व ट्रेन की चपेट में आने से उसक मौत हो गयी. चौबेपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जा में ले पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. उसकी जेब से मिली पहचान पत्र के आधार पर चौबेपुर थाना प्रभारी ने परिजनों को घटना की जानकारी देते शव ले जाने की बात कही. सूचना पर पिता सहित परिजन चौबेपुर पहुंच शव प्राप्त कर घर लौटे. युवक का शव गांव पहुंचते हीं कोहराम मच गया. माता ललिता देवी व पत्नी चंदन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है व गांव में मातम पसरा है. राजद जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व मनोवर पैक्स अध्यक्ष तंजीम अहमद के नेतृत्व में सईदुर्रहमान तमन्ना, मुकेश मुखिया, शिव सागर पंडित, गुलजार अहमद, नसीम अहमद सहित अन्य पार्टी नेताओं ने मृतक के घर पहुंच मातमपुर्सी करते परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. तंजीम ने रेल मंत्रालय व जिला प्रशासन से परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है