Loading election data...

मानव बल सह लाइन मैन ने काला बिल्ला लगा शुरू किया काम

बैठक में काला सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:47 PM
an image

विभिन्न मांगों को लेकर शुरू किया गया सांकेतिक हड़ताल सलखुआ सलखुआ एवं अलनी पावर स्टेशन के मानव बलों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए सांकेतिक हड़ताल करते काला बिल्ला लगा काम शुरू किया. मांगों को लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सलखुआ प्रखंड स्तरीय मानव बल सह लाइनमैन की बैठक सोमवार को पावर सब स्टेशन परिसर में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ने की. जिसमें विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी. बैठक में काला सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. मानव बल का कहना था कि शाम के समय ग्रामीण क्षेत्र में ब्रेकडाउन होने पर फॉल्ट को ठीक करने के लिए आपराधिक घटना को लेकर डर बना रहता है. ऐसे में विभाग से सुरक्षा की मांग की गयी. इसके अलावा बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानदेय बढ़ाने, निजी एजेंसी से मुक्त कर कंपनी द्वारा सीधी बहाली व मानदेय भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा विभाग द्वारा दस-दस साल तक काम करने बाले मानव बल को अचानक हटा देने की व्यवस्था को बंद करने सहित 15 सूत्री मांगों को रखा गया. ऐसा नहीं होने पर संघ की आगामी बैठक व आह्वान पर हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया गया. काला बिल्ला लगाकर 30 नवंबर तक काम करना है. बैठक सह प्रदर्शन में लालू मोदी, मो अनीस, अमित कुमार, श्याम सुंदर कुमार, विनोद कुमार, कुमार निराला, रमन कुमार, मो फारूक, मसरूर, विकेश कुमार, क्रांति कुमार, विक्की कुमार, संजीत कुमार, मो तालिब, मिथेलश महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version