मीटर लगाने में मानव बल को लगा करेंट, जख्मी
मीटर लगाने में मानव बल को लगा करेंट, जख्मी
सिमरी बख्तियारपुर . विद्युत पवार स्टेशन में कार्यरत विद्युत विभाग सिमरी बख्तियारपुर के मानव बल को मीटर लगाने के दौरान करेंट लग गया. जिससे वह जख्मी हो गया. घटना के बाद उसके साथी मानव बल के द्वारा आनन-फानन में घायल मानव बल को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इसका इलाज जारी है. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल मानव बल का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है. पीड़ित मानव बल बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगीनिया गांव के वार्ड संख्या 15 निवासी संजय चौधरी है. घटना के संबंध में जख्मी मानव बल के साथी मोजाहिर आलम ने बताया कि शनिवार को वह थाना क्षेत्र के ही भट्ठा टोला के समीप स्थित एक मोबाइल टावर में विद्युत मीटर लगा रहा था. इससे पूर्व उसने पवार हाउस से शट डाउन ले लिया था. जिसके बाद जैसे ही वह मीटर लगाने का काम शुरू किया कि अचानक उसमे विद्युत प्रवाहित हो गया. जिससे संजय चौधरी घटनास्थल पर ही मूर्छित होकर गिर गया. घटना के बाद उसे आनन – फानन में अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना के सूचना पर अस्पताल पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है