पीएसएस में अपनी मांगों को लेकर मानव बल ने दी आंदोलन की चेतावनी

काम के मुताबिक महीने भर का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:12 PM

मौरा पीएसएस में मानव बल ने मनाया काला सप्ताह प्रतिनिधि, महुआ बाजार सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत कोपा पंचायत के मौरा में स्थित पीएसएस में सोमवार को एसबीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में मानव बल की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मौरा पीएसएस के सभी मानव बल ने भाग लिया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सरकार हमलोगों की अनदेखी कर रही है. जबकि विद्युत विभाग का काम मानव बल पर ही निर्भर है. हर आपात स्थिति में मानव बल ही विद्युत विभाग के काम आता है. अपनी जान जोखिम में डालकर भी मानव बल विभाग के कामों को करते हैं. इसके बावजूद भी हमलोग के साथ अनदेखी की जा रही है. संघ ने सरकार से मानव बलों के हित में अहम निर्णय लेने की मांग की है. वहीं मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. संघ ने कहा कि अभी एजेंसी के द्वारा हमलोगों से काम लिया जा रहा है. जबकि मानव बल एजेंसी के माध्यम से काम नहीं करना चाहते हैं. संघ ने एजेंसी को हटाने की मांग की है. वहीं संघ ने मानव बलों को विद्युत विभाग में सेवा पक्की करने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मानव बल से महीने भर काम लिया जाता है. जबकि राशि का भुगतान 26 दिन का ही किया जाता है. इसलिए काम के मुताबिक महीने भर का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गयी है. बैठक में 25 से 30 नवंबर तक काला सप्ताह मानने का निर्णय लिया गया. इस दौरान मानव बल के द्वारा बताया गया कि हमलोग की मांग पूरी नहीं होती है तो हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान एसबीओ सुनील कुमार, सुमन कुमार, सौरव कुमार, आशीष कुमार एवं मानव बल कालेश्वर मुखिया, प्रभु कुमार, पवनदेव कुमार, पवन कामती, बबलू कुमार, अनमोल कुमार, मोहम्मद निशार, नवरतन कुमार, सुमित कुमार, रामजतन कुमार व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version