22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ की जांच में खुलासा, काशिमपुर में मनरेगा योजना में हुआ भारी फर्जीवाड़ा,

काशिमपुर में मनरेगा योजना में हुआ भारी फर्जीवाड़ा,

बिना काम कराये ही काशिमपुर पंचायत में मनरेगा योजना से हुई राशि की फर्जी निकासी – बीडीओ,बीडीओ ने पंचायत रोजगार सेवक से पूछा स्पष्टीकरण

नवहट्टा.प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने पंचायत रोजगार सेवक कासिमपुर को मनरेगा योजना में अनियमितता के विरुद्ध पत्र लिखकर स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ द्वारा निर्देशित पत्र में कहा गया है कि कासिमपुर पंचायत के महादेव मुखिया के पुत्र गणेश मुखिया के आवेदन पर स्थल जांच अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिया गया था. स्थल जांच के दौरान आवेदक भी साथ में थे. कासिमपुर पंचायत के ऑनलाइन रजिस्टर में अंकित क्रम संख्या 2 पर शिवधारी यादव के खेत के निकट से लक्ष्मी यादव के खेत तक फसल सुरक्षा बांध का कार्य है. कार्य प्रारंभ 27 फरवरी 2022 में तथा कार्य की पूर्णता तिथि 27 मई 2022 अंकित है. जांच की गयी तो वहां ना तो कोई योजना बोर्ड लगा पाया और ना ही कोई फसल सुरक्षा बांध पाया है. ऐसा प्रतीत होता है कि कार्य हुआ ही नहीं बल्कि कागजी कार्रवाई करके राशि उठाव कर लिया गया है. इसी प्रकार कासिमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बद्री मुखिया की खेत से भारत यादव की खेत तक फसल सुरक्षा बांध में एक इंच मिट्टी कहीं नहीं पड़ा है. कागजी खानापूर्ति करके राशि उठाव कर लिया गया है. इसी प्रकार कासिमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में बख्तर स्थान से लेकर पिंटू सिंह की खेत तक फसल सुरक्षा बांध सहित कई योजनाओं में कागजी खानापूर्ति करके राशि उठाव कर लिया है. जो मनरेगा अधिनियम का सरासर उल्लंघन है. इसलिए इस पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर कासिमपुर पंचायत अंतर्गत सभी योजनाओं का अभिलेख यदि ऑनलाइन हो तो डाउनलोड करके अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण दें. अन्यथा क्यों नहीं सरकारी राशि का बंदरबांट करने के कारण बिहार सेवा संहिता सुसंगत धाराओं के तहत आपकी संविदा समाप्त का राशि वापसी के लिए नीलाम पत्र दायर करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाये. तय समय सीमा में अगर जवाब नहीं मिलता है तो मान लिया जायेगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है. आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का एक तरफा निर्णय लिया जा सकेगा. इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें