मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से कई योजना का होगा निर्माण : डॉ आलोक रंजन
मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से कई योजना का होगा निर्माण : डॉ आलोक रंजन
नगर निगम व नगर पंचायत में होंगे काम सहरसा . सदर विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि सहरसा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से नगर निगम, नगर पंचायत बनगांव व नगर पंचायत सौरबाजार में कई योजना का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के शहरी क्षेत्रों के विस्तारीकरण के फलस्वरूप जन आकांक्षाओं के अनुरूप कई अत्यावश्यक नागरिक सुविधाओं व आधारभूत संरचनाओं को सुव्यवस्थित रूप से स्थापित किया जाना आवश्यक है. इससे शहरों का एक महत्वपूर्ण मानक भी तैयार होता है व सौंदर्यीकरण में वृद्धि होने के साथ नागरिकों को बेहतर आधारभूत संरचनों के साथ अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होगी. इससे राज्य के आर्थिक विकास को तीव्र गति प्रदान की जा सकती है. डॉ आलोक रंजन ने बताया कि सहरसा नगर निगम में लगभग बीस करोड़ की राशि, नगर पंचायत बनगांव में लगभग तीन करोड़ की राशि व नगर पंचायत सौरबाजर में लगभग डेढ़ करोड़ की राशि से कई महत्वपूर्ण योजना को पूर्ण कराया जाएगा. विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि इस योजना के आलोक में उन्होंने नगर निगम सहरसा में कुल 47 योजना, नगर पंचायत बनगांव मे कुल आठ योजना एवं नगर पंचायत सौरबाजार में कुल पांच योजनाओं का अनुशंसा भेजा है. जिसपर विभाग द्वारा प्राक्कलन तैयार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है. जल्द ही लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. ………………………………………………………………………………. परीक्षा कार्य पूर्ण होने पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों की होगी ट्रेनिंग सहरसा सभी केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक जिनकी प्रतिनियुक्ति परीक्षा के सफल संचालन के लिए की जा चुकी है. उनका नाम ट्रेनिंग में आ गया है तो इस परिस्थिति में वह हर हाल में परीक्षा कार्य में ही लगे रहेंगे. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वैसे केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों की ट्रेनिंग परीक्षा कार्य पूर्ण होने पर दूसरे स्लॉट में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है