विवाहिता का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद, हत्या की आशंका

थाना क्षेत्र की उटेशरा पंचायत के मध्य टोला वार्ड नंबर 04 में मंगलवार की देर संध्या एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 7:05 PM
an image

छह माह पूर्व हुई थी शादी, गले में है गहरे जख्म का निशान प्रतिनिधि, सलखुआ. थाना क्षेत्र की उटेशरा पंचायत के मध्य टोला वार्ड नंबर 04 में मंगलवार की देर संध्या एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिंकी कुमारी का शव बरामद किया है. वहीं घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़ फरार हो गये हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतका मध्यम टोला निवासी फूचो भगत की बहू है. उसके पुत्र रवि किरण राज उर्फ मोहन भगत की शादी छह माह पहले सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के खम्हौती निवासी दिनेश भगत की पुत्री 21 वर्षीय रिंकी कुमारी के साथ हुई थी. मृतका रिंकी कुमारी के बड़े पिता देवेंद्र भगत व जीजा अमित भगत ने बताया कि मंगलवार देर शाम रिंकी कुमारी के पति ने फोन कर सूचना दी कि रिंकी का पेट दर्द कर रहा है. डॉक्टर के पास ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गयी. हमलोग उटेसरा रिंकी के ससुराल पहुंचे तो घर में कोई नहीं था. सब लोग फरार हो गये थे. सिर्फ घर में एक बूढ़ी दादी थी. रिंकी कुमारी के शव को जब देखा तो उसके गले में गहरे जख्म के निशान थे. उसके बाद उनलोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मायके वालों को सौंप दिया. वहीं बड़े पिताजी देवेंद्र भगत ने बताया कि रिंकी कुमारी के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं. उन्हें घटना की जानकारी दी गयी है. वे लोग वहां से चले हैं. हमलोग शव को लेकर ससुराल आये हैं. माता पिता के आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी. रिंकी की मां ने फोन पर बताया कि यहां लोग परेशान कर रहे हैं. अचानक इस प्रकार का खबर मिलने से सभी अचंभित हैं. वहीं पूरे मामले पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. गले में गहरे जख्म का निशान मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला असल में क्या है. फोटो – सहरसा 20 – घर के पास लगी भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version