फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
घर में सिर्फ मृतका का शव पड़ा था
मायके वाले ने लगाया हत्या का आरोप मौत के बाद घर छोड़ फरार हुए ससुराल वाले सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव में सोमवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. पिछले पखवाड़े भी एक विवाहिता घर में ही झूल गयी थी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है .ससुराल वाले महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, जबकि मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता कनारिया थाना के सुखासन निवासी रामचंद्र यादव ने कहा कि ससुर व गोतनी के द्वारा हत्या कर फांसी लगा आत्महत्या का साजिश रची जा रही है. मृतका के पति दिल्ली में मजदूरी करने गया हुआ है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पुअनि स्वीटी कुमारी, पीएसआई दीपक कुमार राम मौके पर पहुंचे व कार्रवाई में जुट गये. घर में ससुराल वाले फरार थे. घर में सिर्फ मृतका का शव पड़ा था. पिता रामचंद्र यादव की मानें तो बबली कुमारी की तकरीबन सात वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी हुई थी. मृतका अपने पीछे 6 वर्षीय एक पुत्र को छोड़ गयी है. बबली की शिकायत थी कि बराबर ससुर एवं गोतनी प्रताड़ित करती है. पिता ने ससुर एवं गोतनी पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मृतका के पिता को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है