कारगिल दिवस पर शहीद परिवारों को किया सम्मानित

कारगिल दिवस पर शहीद परिवारों को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:04 PM

कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पर भाजपा युवा मोर्चा ने मनाया कारगिल विजय दिवस सहरसा. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने गुरुवार को कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के मार्गदर्शन में कारगिल विजय दिवस मनाया. विजय दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिले के सभी शहीद परिवारों के घर जाकर उनके परिवार जनों को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया गया. वहीं जिला परिषद स्थित पूजा बैंक्विट हॉल में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा के बाद सभी कारगिल शहीदों को याद करते हुए 25 मशाल के साथ मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. यह मशाल जुलूस डीबी रोड, थाना चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर समाप्त हुआ. इसके बाद प्रदेश मंत्री भाजपा स्वदेश एवं जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने एक अखंड दीप का प्रज्जवलन कर युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा को सौंपा. सुरजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कारगिल युद्ध के 25 वर्ष को विजयोत्सव के रूप में पूरे देश भर में मना रही है. इस अखंड दीप को 25 घंटे तक लगातार जलाना है व कारगिल के सारे शहीदों को नमन करना है. यह दीप नगर थाना स्थित बजरंगबली मंदिर में रखा गया है. जिसकी निगरानी 25 घंटे तक युवा मोर्चा कार्यकर्ता करेंगे. कारगिल में शहीद सभी वीर जवानों को उनके हौंसले को नमन है. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मोर्चा महामंत्री राणा का रणजीत सिंह, राजकुमार शाह, उपाध्यक्ष सूचित कुशवाहा रतन दुबे, अतुल पारासर, जिला मंत्री नितेश यादव, अमित आकर्षण, भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, महिला मोर्चा अध्यक्ष रिंकी देवी, सुगमनी देवी, राम प्रभा देवी, पार्वती देवी, कंचन देवी, ममता देवी, बबली भगत, नगर अध्यक्ष भैरव झा, महामंत्री अनुज कुमार सिंह, अरुण निराला, आशीष कुमार, रणविजय यादव, विनीत सिंह, योगांशु कुमार, गोल्डी कुमार, प्रभात वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version