कारगिल विजय दिवस पर शहीद के पिता को किया सम्मानित

कारगिल विजय दिवस पर शहीद के पिता को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:05 PM

कारगिल विजय दिवस पर लाजवंती झा ने कारगिल शहीद के स्मारक पर किया माल्यार्पण सहरसा . करगिल विजय दिवस पर भाजपा पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा के नेतृत्व में शुक्रवार को बनगांव स्थित शहीद रमण के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व शहीद रमण के पिता को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव का दिन है. 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह वह दिन है, जब भारतीय सैनिकों ने कारगिल की ऊंची चोटियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर राष्ट्र की रक्षा की थी. कारगिल युद्ध कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया था. कड़ाके की ठंड, दुर्गम भू भाग एवं पाकिस्तानी सेना का मजबूत किला. इन सब चुनौतियों का सामना करते हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया. उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. आज के दिन हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमें आजादी का सुख दिया. हम उनके परिवारों के प्रति भी अपना सम्मान व्यक्त करते हैं. साथ ही उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करते हैं. जिन्होंने युद्ध में वीरता दिखाई व देश की रक्षा की. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम हमेशा अपने देश के लिए समर्पित रहेंगे. अपने राष्ट्रध्वज का सम्मान करेंगे एवं शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. मौके पर विनय झा, श्रीकृष्ण झा, मिहिर कुमार झा, जय प्रकाश दास, बीएन सहनी, राहुल झा, मनोज चौधरी, दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version