23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने दहशत फैलाने को लेकर की फायरिंग

नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने दहशत फैलाने को लेकर की फायरिंग

दहशत फैलाने को लेकर मिठाई दुकान के समीप की फायरिंग, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार स्थित एक मिठाई दुकान के समीप एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार देर रात दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक बार फिर हवाई फायरिंग कर दिया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद मामले की सूचना बख़्तियारपुर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मिठाई दुकानदार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार निवासी मनोज साह ने बताया कि गत 16 जून की रात भी मिठाई का बकाया राशि मांगने के विवाद को लेकर भटपुरा गांव के बंटी यादव ने अपने छोटे भाई प्रेमरंजन उर्फ छोटू यादव, मिथुन कुमार सहित अपने साथ करीब एक दर्जन अज्ञात साथियों के साथ तीन मोटरसाइकिल व एक चार चक्का वाहन पर सवार होकर अचानक आया व मिठाई दुकान पर हवाई फायरिंग किया. उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा जान मारने के नियत से बार-बार घटना को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि पूर्व में हुए गोलीबारी की घटना को लेकर पीड़ित मिठाई दुकानदार बख़्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपितों द्वारा मिठाई दुकानदार को केस वापस लेने की धमकी दी जा रही थी. जब मिठाई दुकानदार द्वारा केस वापस लेने से इंंकार किया गया तो पुनः शनिवार की देर रात करीब दस बजे एक बाइक पर दो नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने उसकी दुकान के सामने आकर हवाई फायरिंग करते मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि पहाड़पुर बाजार में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पीड़ित के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. पूर्व में हुई गोलीबारी की घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फोटो – सहरसा – इस दुकान के पास चली गोली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें