सहरसा से भेजी जा रही धर्मशाला को सामग्री

सहरसा से भेजी जा रही धर्मशाला को सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 7:01 PM

श्रवणी मेला में देवघर के रास्ते प्रियंका धर्मशाला में निशुल्क भंडारा को लेकर भेजी गयी सामग्री सहरसा. श्रावणी बम सेवा समिति द्वारा देवघर कांवरिया पथ मनियां मोड़ से आगे गोविंदपुर मुंगेर स्थित प्रियंका स्मृति सहरसा धर्मशाला पर चलाएं जा रहे निशुल्क सेवाश्रम सह भंडारा के लिए कोसी रोड से निशुल्क भंडार कुछ लिए पहला खेप मंगलवार को भेजा गया. धर्मशाला व्यवस्थापक गोपाल झा, श्रावणी बम सेवा समिति के शैलेश कुमार झा, आदर्श सिंह, रितेश सिंह मिठू, नितेश कुमार बुद्धन, आनंद झा, सुरज कुमार एवं बबलू साह द्वारा नि:शुल्क भंडारा कहा लिए पहली खेप सामग्री भेजी गयी. जिसमें चावल छह बोरा, अरहर दाल तीन बोरा, चना दाल एक बोरा, चना एक बोरा, आंटा एक बोरा, नमक दो बोरा 10 किलो, सरसों तेल सात टीना, चीनी सात बोरा, सोयाबीन दो बोड़ा तीन किलो, चायपत्ती आठ किलो, पापड़ 40 पैकेट, त्रिपाल एक, साबुन 20 पीस, नवरत्न तेल दो लीटर, एसी एक, कमोड सीट तीन, बेसिन दो, पाइप फिटिंग व भंडारा में खान बनाने के लिए गैस के लिए 18 हजार नगद भेजा गया. श्रावणी बम सेवा समिति के शैलेश कुमार झा ने कहा कि प्रियंका स्मृति सहरसा धर्मशाला देवघर कांवरिया पथ मे अनवरत विगत कई वर्षों से नि: शुल्क सेवाश्रम संचालित होता आ रहा है जो वर्ष के 365 दिन संचालित होता है, सहरसा ही नहीं ये कोशी कमिश्नरी हेतु गौरव कि बात है कि यहां सभी दांडी कांवरियों, डाक कांवरियों व पैदल कांवरियों के लिए खाना, पानी, मेडिकल सुविधाएं, रहना, सोना, स्नानागार, शौचालय एवं मनोरंजन कि व्यवस्था बिल्कुल मुफ्त मुहैया करवाई जाती है. जिसमें धर्मशाला के व्यवस्थापक गोपाल झा एवं श्रावणी बम सेवा समिति के आदर्श सिंह, चिरंजीव कुमार, रिंकु सर, डाॅ अभय कुमार सिंह, रौशन जी, मृत्युंजय यादव, अवधेश कुमार सिंह, कन्हैया सिंह कन्हैया, मानव कुमार उर्फ गोलू मिश्रा, रंजीत शर्मा, श्यामल किशोर ठाकुर, नितेश कुमार बुद्धन सहित अन्य साथियों की भुमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है. सावन से लेकर भाद्रपद महीने एवं दशहरा पूजा तक लगभग प्रत्येक दिन हजारों हजार कांवरियों का चाय, पानी, नाश्ता, खाना एवं मेडिकल सुविधाओं का व्यवस्था अनवरत निशुल्क सेवाश्रम में संचालित होता है. प्रत्येक रविवार डाक सेवा में गुजरने वाले हजारों हजार कांवरियों के लिए पानी, फल, मेडिकल सुविधाएं धर्मशाला पर मुहैय रहती है एवं साथ ही बहुत सारे सहरसा के युवा डाक बम के सेवार्थ रविवार को यहां पहुंचकर अपना अपना श्रमदान करते हैं. धर्मशाला पर संचालित निशुल्क सेवाश्रम सह भंडारा सहरसा सहित अन्य जगहों के लोगों द्वारा किये गये जनसहयोग से संचालित होता है. फोटो – सहरसा – खाद्यान्न रवाना करते सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version