16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्सगंधा झील के फिर बहुरेंगे दिन

टीम की रिपोर्ट के बाद मत्स्यगंधा झील का कायाकल्प होगा.

मत्स्यगंधा झील के सौंदर्यीकरण को लेकर विधायक व पर्यटन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण सहरसा शहर के मत्स्यगंधा झील को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के उद्देश्य पर्यटन विभाग की दो सदस्यीय टीम बुधवार को सहरसा पहुंची. साथ ही झील का मुआयना व सौंदर्यीकरण को लेकर गहन निरीक्षण किया. मौके पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन, सदर एसडीएम प्रदीप कुमार झा, कहरा अंचलाधिकारी अनिल कुमार सहित कर्मी मौजूद थे. पर्यटन विभाग की ओर से आयी टीम में मिसवाउद्दीन अंसारी, विनोद प्रसाद सिंह थे. वहीं मौके पर मौजूद भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि एक महीने पहले उन्होंने सूबे के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाक़ात की थी एवं शहर के एकमात्र पर्यटक स्थल मत्स्यगंधा झील को बेहतर व विकसित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मंत्री नीतीश मिश्रा ने आश्वासन दिया था कि एक महीने के अंदर ही विभाग की ओर से टीम भेजी जायेगी, जो सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी. जिससे पर्यटन स्थल के रूप बढ़ावा दिया जा सके. बुधवार को इसी आलोक के मद्देनज़र पर्यटन विभाग की दो सदस्यीय टीम निरीक्षण करने पहुंची है. टीम की रिपोर्ट के बाद मत्स्यगंधा झील का कायाकल्प होगा. साथ ही जिले को पर्यटन स्थल के रूप में मत्स्यगंधा का विकास होना बताया है. उन्होंने कहा कि पहले भी जमीन मालिकों को उसके भूमि का मुआवजा नहीं मिल रहा था तो उस भूस्वामियों को राशि दिलाने का काम किया गया. अब इस मत्स्यगंधा झील को पर्यटन स्थल के रूप में सरकार की ओर से चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. एनडीए शासनकाल में पूरे प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. साथ ही पर्यटन उद्योग को विकसित करने के लिए धार्मिक, ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के स्थल का योजनाबद्ध विकास किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि इसी कड़ी में मत्स्यगंधा झील का विकास किया जायेगा. इसके तहत झीलों की घेराबंदी, मिट्टी उड़ाही, जल भराव, झील के बीचो-बीच पूल का निर्माण करना एवं पानी का फव्वारा, लाइट एवं म्यूजिक सिस्टम लगाने एवं रेलवे लाइन के किनारे सड़क निर्माण किए जाने का आग्रह किया. झील के किनारे सीढी निर्माण कार्य कराये जाने का अनुरोध किया. जिससे शहरवासियों को छठ मनाने मे कोई परेशानी ना हो. इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक हीरा प्रभाकर एवं नौका विहार के संवेदक अमृतराज सहित अन्य लोगों द्वारा रक्त काली मंदिर का रंग रोगन कराए जाने की मांग की. विधायक डॉ रंजन ने सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा से शीघ्रताशीघ्र मंदिर का रंग रोगन कराए जाने का आग्रह किया. वहीं सदर एसडीओ ने दुर्गा पूजा से पूर्व मंदिर का रंग रोगन कराये जाने की बात कही. विधायक ने कहा कि सहरसा विधानसभा के विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं. फोटो – सहरसा 29 – निरीक्षण करते विधायक व टीम सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें