विजेता व उपविजेता टीम को किया गया सम्मानित, प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खजूरी पंचायत के बरसम गांव स्थित सरस्वती पूजा के अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाध्यापक बालेश्वर सहनी, राघव कुमार सिंह,̤ अमित कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वहीं अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. प्रतियोगिता में कुल छह टीम ने भाग लिया. कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य विद्यालय मोहनपुर और मध्य विद्यालय बरसम की टीम ने फाइनल मुकाबले में पहुंची. फाइनल में रोमांचक व कड़े संघर्ष के बाद मोहनपुर की टीम ने फाइनल में विजय प्राप्त किया. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष योगेश्वर यादव, वंदना कुमारी,̤ जयप्रकाश प्रसाद,̤ प्रो. श्याम यादव, सुभाष यादव व पूजा समिति के नरेश कुमार गिरी ने संयुक्त रूप से ट्राफी व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम,̤ सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है. खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खेल प्रतियोगिता भी रचनात्मक कार्यो को आगे बढ़ाने का माध्यम हैं. खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक गौरवान्वित करें. ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शारीरिक शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह व राजकिशोर गुप्ता व उद्घोषक मो सद्दाम हुसैन सहित स्कोरर सहायक शिक्षक मनोज कुमार के द्वारा किया गया. फोटो – सहरसा 29 – विजयी प्रतिभागी को सम्मानित करते अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है