एमएलटी कॉलेज के नये परीक्षा नियंत्रक बने मयंक भार्गव, शिक्षक व कर्मियों में हर्ष

एमएलटी कॉलेज के नये परीक्षा नियंत्रक बने मयंक भार्गव, शिक्षक व कर्मियों में हर्ष

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 5:35 PM

सहरसा . एमएलटी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.डॉ पवन कुमार द्वारा डॉ मयंक भार्गव को नया परीक्षा नियंत्रक बनाये जाने से महाविद्यालय परिवार के कर्मियों में हर्ष का माहौल है. डॉ मयंक भार्गव के नये परीक्षा नियंत्रक बनने पर प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार, बर्सर डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार दास ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के परीक्षा विभाग में नये युग का शुभारंभ हुआ है. मयंक भार्गव के नये परीक्षा नियंत्रक बनने से काफी खुशी हुई है. परीक्षा विभाग सभी के सहयोग व सहमति से चलता है जिसे बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग को बेहतर बनाने में व बेहतर संचालन के लिए सभी कर्मी मिलजुल कर व सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करेंगे. महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ मयंक भार्गव ने कहा कि परीक्षा विभाग सभी महाविद्यालय कर्मियों के सहयोग से ही बेहतर ढंग से संचालित किया जायेगा. उन्हें सभी के सहयोग की विशेष जरूरत है. मौके पर डॉ शिखा चौधरी, डॉ संजीव कुमार झा, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार, डॉ विवेक कुमार, डॉ अभिषेक नाथ, डॉ बलबीर झा, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, चंद्रशेखर अधिकारी, ऋषि कुमार मिश्रा, अमित सिंह, आशुतोष सिंह, संजीव झा, शिवम सिंह, हरिनंदन कुमार, अंशु सिंह, परमानंद प्रसाद, शिवेश्वर झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version