चूना, ब्लीचिंग, लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का महापौर बैन प्रिया व नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. जिसमें मुख्य रूप से पंचवटी चौक, पूरब बाजार, कॉलेज गेट, रेलवे पूर्वी, प्रशांत रोड, थाना चौक सहित विभिन्न पूजा-पंडालों का निरीक्षण किया. जिसमें साफ-सफाई, लाइटिंग व एमएलटी काॅलेज ग्राउंड में रावण वध को लेकर होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था का निरीक्षण कर सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिये. महापौर ने पंडालों की साफ-सफाई की व्यवस्था को संतोषप्रद बताते निर्देशित किया कि हर हाल में आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जाये. उन्होंने पूजा कमेटी से समन्वय स्थापित करते चूना, ब्लीचिंग, लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. हालांकि निगम क्षेत्र में रोड पर से कचरा का उठाव नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते नगर आयुक्त से आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि पिंटू सिंह, राजा मिश्रा, कुंदन, दुर्गाकांत, आशीष रंजन, प्रिंस सिंह, शिवम वर्मा, जयंत जोशी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 30 – पंचवटी चौक मंदिर का जायजा लेते महापौर, नगर आयुक्त व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है