निगम में ड्रेनेज, सीवरेज व नल जल की समस्या की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करायेंगी मेयर
मुख्यमंत्री के गुरुवार को होने वाली प्रगति यात्रा को देखते जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है
मुख्यमंत्री के आगमन पर निगम की तैयारी का महापौर ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, सहरसा मुख्यमंत्री के गुरुवार को होने वाली प्रगति यात्रा को देखते जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. वहीं निगम प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्था का बुधवार को नगर निगम महापौर बैन प्रिया व नगर निगम आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव ने मुआयना किया. उन्होंने प्रशासनिक एरिया सहित विभिन्न जगहों पर जाकर सफाई व्यवस्था, रौशनी व्यवस्था का जायजा लिया. महापौर ने कहा कि हमलोगों का सौभाग्य है कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगर निगम क्षेत्र में आ रहे हैं. नगर निगम को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है. महापौर ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक में नगर निगम में ड्रेनेज, सीवरेज व नल जल की समस्या की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करायेंगे. उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सहरसा के जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए जल जमाव की समस्या का निदान व शुद्ध पेय जल हर घर मिले, उसके लिए आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे. फोटो – सहरसा 19 – जायजा लेते महापौर व नगर आयुक्त.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है