जिला प्रशासन व समाज के बीच समन्वय में मीडिया का है बड़ा योगदानः अपर समाहर्ता

जिला प्रशासन व समाज के बीच समन्वय में मीडिया का है बड़ा योगदानः अपर समाहर्ता

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 5:46 PM

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर परिचर्चा आयोजित सहरसा . राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता संजीव कुमार की अध्यक्षता में चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता, उप निदेशक जनसंपर्क आलोक कुमार सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. परिचर्चा में जिले में के सभी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि प्रेस हमारे गणतंत्र का चौथा स्तंभ है. प्रशासन व प्रेस के बीच समन्वय बना रहे इसका हर संभव प्रयास होना चाहिए. पत्रकार अपने अंदर भी झांक कर देखें जो सत्य है उसे बनाए रखें. सत्य को बनाए रखने में में मीडिया का बड़ा योगदान है. प्रशासन जो भी विकासात्मक कार्य करती है उसे मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया जाता है. मीडिया प्रशासन को कंस्ट्रक्टिव फीडबैक देने का काम करती है व सत्य को सामने रखती है. पत्रकारिता में निष्पक्षता अनिवार्य है. कार्यक्रम को वरीय पत्रकार सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम में स्वागत संबोधन उप निदेशक जनसंपर्क आलोक कुमार ने किया. इस मौके पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों संवाददाता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version