28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से आठ लाख की दवाई जलकर हुई राख

बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से आठ लाख की दवाई जलकर हुई राख

80 हजार नगदी भी जली सहरसा . गुरुवार की देर रात्रि पॉलिटेक्निक बायपास रोड रेलवे ढाला के निकट रूद्र फार्म मेडिकल हॉल में आग लगने से आठ लाख का सामान व नगदी जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार कुमारी रिंकू सिंह ने इस बाबत सदर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को तत्काल जानकारी दी .जानकारी मिलते ही एक एमटी वाहन, चार बड़ी अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि दुकान के सामने वाले बिजली के खंभे पर शॉर्ट सर्किट के कारण घटना घटी है. उन्होंने बताया कि लगभग आठ लाख की दवाई जलकर राख हो गयी. साथ ही सारे कागजात भी जल गये. उन्होंने बताया कि आग लगने से दो लैपटॉप, प्रिंटर, वाई-फाई, फ्रीज एक, दो पंखा, बिजली मीटर, रैक एवं फर्नीचर, 80 हजार नगर जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि अगल-बगल के दुकान को सुरक्षित बचा लिया गया. …………………………………. सहरसा हवाई अड्डा का होगा विकास: डॉ आलोक रंजन सहरसा . विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक ने बताया कि सहरसा हवाई अड्डा का विकास राज्य सरकार अपने फंड से करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि विगत विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने संकल्प के माध्यम से सहरसा हवाई अड्डा को चालू कराने का आग्रह राज्य सरकार से किया था. सरकार ने सकारात्मक जवाब भी दिया था. उसके बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर सहरसा के पांंच प्राथमिकता का ज्ञापन दिया था. उनके ज्ञापन में से एक सहरसा हवाई अड्डा को चालू करना था. उन्होंने आग्रह किया कि सहरसा हवाई अड्डा के चालू होने से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा होगी. साथ ही बग़ल के ज़िला मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया सहित अन्य ज़िले के लोगों को भी सुविधा मिलेगी. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस आशय की जानकारी दी कि सहरसा, बेगूसराय, मुंगेर, डिहरी एवं राजगीर हवाई अड्डा को बिहार सरकार अपने फंड से निर्माण करायेगी. इस कार्य के लिए उन्होंने समस्त सहरसा एवं कोसी वासी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित एनडीए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें