पांच दिवसीय सद्भावना मेला की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
एक दिवसीय दंगल कुश्ती एवं लाठी खेल सहित मीना बाजार को लेकर चर्चा की गयी.
दो दिन होगी कव्वाली व दंगल, मीना बाजार का भी किया जाएगा आयोजन सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग नहर स्थित तुफानी आलम के आवास पर बुधवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इसी माह के 27 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय सद्भावना मेला की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक के बाद आयोजन कमेटी सदस्य अफरीदी ने मीडिया को बताया कि सद्भावना मेला आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें सर्वसम्मति से मेला के आयोजन एवं इस मेले में होने वाले दो दिवसीय कव्वाली, एक दिवसीय दंगल कुश्ती एवं लाठी खेल सहित मीना बाजार को लेकर चर्चा की गयी. मेला के सफल आयोजन के लिए कमेटी भी गठित की गयी. उन्होंने बताया कि 30 नवंबर एवं एक दिसंबर को शानदार कव्वाली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के नामचीन कव्वाला नेहा नाज कोलकाता व कव्वाल फैजान रजा अजमेरी, शाकिब अली साबरी का शानदार मुकाबला होगा. इसके अलावे 27 नवंबर को लाठी, 28 को कुश्ती का आयोजन किया जाएगा. महिला पहलवान के भी आने को लेकर कोशिश की जा रही है. इस पांच दिवसीय सद्भावना मेला में मीना बाजार, झूला सहित अन्य प्रकार के स्टॉल भी लगेगा. सभी कार्यक्रम तुफानी ग्रुप के बैनर तले आयोजित किया जाएगा. बैठक में मो मारूफ उर्फ पप्पू, वसी अहमद, मो. मोद्दसीर, पुनपुन यादव, आकाश भगत, मो. साद उद्दीन, मो छज्जो, मो. मैराज आलम, छोटू, मो अब्बास, मो समीर, मोईज, मो शाहिन, मो सफी अहमद, दाउद, सुफियान, नैयर, हमजा, मो. मेराज, आजाद, ताहा सिद्दिकी, साजिद, मो मंसूर, आसिफ, मो. अबु हंजला, अनीस, निखिल यादव, अफजल आरजू सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है