शोभायात्रा व कलश यात्रा से होगी महायज्ञ की शुरूआत सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र के सोहा ग्राम में आगामी मार्च माह में प्रस्तावित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर रविवार को अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबन की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें गायत्री शक्तिपीठ सहरसा की ओर से डाॅ अरुण कुमार मौजूद थे. बैठक के दौरान महायज्ञ को लेकर अगली संगोष्ठी रजवाड़ा महावीर स्थान व शिव मंदिर हरिखंड में आयोजित करने तथा कमेटी द्वारा घर-घर जाकर दान इकट्ठा करने वाले एक समूह के गठन का निर्णय लिया गया. बताते चलें कि प्रस्तावित महायज्ञ के प्रथम दिन 9 मार्च को सदग्रंथ शोभायात्रा एवं कलश यात्रा तथा संध्या 4 बजे प्रज्ञा पुराण कथा, 10 मार्च को सुबह 6 बजे ध्यान साधना व प्रज्ञा योग, 8 बजे यज्ञ का ज्ञान विज्ञान, दोपहर 2 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी तथा सांय 6 बजे प्रज्ञा पुराण कथा, 11 मार्च को सुबह 6 बजे ध्यान साधना व प्रज्ञा योग, 8 बजे संस्कार परंपरा, सायं 6 बजे प्रज्ञा पुराण कथा, दीपमहायज्ञ, नशा निवारण संकल्प तथा 12 मार्च को सुबह 6 बजे ध्यान साधना, प्रज्ञा योग तथा 8 बजे से यज्ञ पुर्णाहुति, वंदनीय माता की जन्म शताब्दी का न्यूनतम संकल्प एवं नशा निवारण संकल्प एवं टोली विदाई का कार्यक्रम निर्धारित है.बैठक में सत्यदेव सिंह, लक्ष्मण कुमार सिह, संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू, संजय कुमार सिंह, राम शंकर पोद्दार, महेंद्र सिंह, लीलानंद सिंह, माधव सिंह, नीरज सिंह, संतोष कामत, मोहन सिंह, सुशील सिंह, प्रभाकर सिंह, बमबम सिंह, नंदन सिंह, रंजन कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है