अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने डीएम को दिया ज्ञापन सहरसा . बिहार संविदा एनएचएम कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा द्वारा अपने पांच सूत्री मांगों क समर्थन में जारी हड़ताल को लेकर शिष्टमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. संगठन जिला अध्यक्ष सांत्वाना कुमारी ने बताया कि सर्वसम्मति निर्णय लिया गया है कि जब तक संघ की सभी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन के समक्ष 18 जुलाई को रोषपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से मांगों का ज्ञापन समर्पित किया जायेगा. वहीं 23 जुलाई को पटना में विधानसभा घेराव के लिए जिले से शत प्रतिशत एएनएम के भाग लेने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रमंडलीय पुस्तकालय में राज्य सलाहकार महासंघ महासचिव गोप गुट माधव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसमें नये कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में सांत्वना कुमारी अध्यक्ष, नीलू कुमारी, आरती कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी उपाध्यक्ष, वैशाली कुमारी जिला सचिव, रूपम कुमारी संयुक्त सचिव, दीपिका कुमारी कोषाध्यक्ष, मीना कुमारी संघर्ष सचिव मनोनीत की गयी. संगठन अध्यक्ष ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर उनका हड़ताल पिछले आठ जुलाई से जारी है. लेकिन मांगों पर अब तक निर्णय नहीं लिए जाने से कर्मियों में रोष उत्पन्न हो गया है एवं आगे संघर्ष का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है