सहरसा बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने स्वयं पहल कर प्रमंडलीय पुस्तकालय के आधुनिकीकरण की मंशा से शिक्षाविदों, लेखकों एवं समाज के गणमान्यों की बैठक प्रबंधक प्रशासन प्रमंडलीय पुस्तकालय की मौजदूगी में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डाॅ रेणु सिंह ने की. बैठक में प्रो विनय कुमार चौधरी, प्रो राजाराम सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता ललित कुमार सिंह, अप्रवासी भारतीय केशव कुमार, मुख्तार आलम व जितेंद्र नारायण सिंह ने भाग लिया. बैठक में मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने पेयजल, विद्युत, महिला शौचालय, प्रमंडलीय पुस्तकालय की चाहर दिवारी पर कंटीली तार लगाने, ई लाइब्रेरी, वाचनालय के लिए पांच एसी, आरओ एंड फ्रीजर, भवन का रंगरोगण, 63 केवीए के यूपीएस, कलर प्रिंटर का प्रस्ताव पेश किया. मौके पर स्थानीय क्षेत्र विकास संगठन के अभियंता को बुलाकर विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने निदेश दिया कि उनके कोष से जिन प्रस्तावों पर फंड आबंटित किया जा सकता है दो दिन के अंंदर प्राक्कलन समर्पित करें. जिससे उनके कोष से शीघ्रताशीघ्र आधुनिकीकरण का कार्य पूरा हो सके. विधान पार्षद श्री सिंह ने चर्चा करते कहा कि इस प्रमंडलीय पुस्तकालय की किताबें पढ़कर वे लाभान्वित होते रहे हैं. उनका दायित्व बनता है कि वे पुस्तकालय के विकास में सहयोग करें. इसको लेकर मुक्तेश्वर सिंह को स्वयं फोन कर बैठक कराने की सूचना दी. उनके द्वारा आगे भी हर स्तर पर सहयोग किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है