12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्थापना दिवस पर सदस्यों ने किया रक्तदान

कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्थापना दिवस पर सदस्यों ने किया रक्तदान

सहरसा . कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को नये साल की शुरुआत में वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में चैबर के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया. अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी संघ की सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थानीय इकाई कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नववर्ष की शुरूआत में रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया था. चैंबर उद्योग व व्यवसाय से जुड़े मुद्दों के अलावा सदैव सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित है. कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा, उपाधीक्षक एसपी विश्वास, डीपीएम विनय रंजन, अस्पताल मैनेजर सिंपी कुमारी व अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में चैंबर के महासचिव विवेक विशाल ने रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की. शिविर के संयोजक अमित साह सहित आयोजन स्थल पर सुबोध मावंडिया, निकुन तुलस्यान, अभिषेक तोदी, आलोक कुमार सिंह, चंद्रमणि सिंह, गोपाल दहलान, जयप्रकाश शारदा, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश दारूका, रमेश भीमसेरिया, रंजीत दास, संदीप साहा, संजीव वर्मा, डॉ शशि शेखर झा, सुनील गुप्ता, सुशील साहू, रविरंजन सिंह, सौरभ कुमार, अमृतेश सिंह, संतोष ठाकुर, मणिकांत राय, आशीष कुमार, विपिन कुमार सिंह रक्तदान करने वालों में प्रमुख थे. इनके अलावे अन्य लोगों ने भी शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें