14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने सांसद को किया सम्मानित

भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने सांसद को किया सम्मानित

सहरसा . भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने सोमवार को कायस्थ टोला स्थित सांसद दिनेश चंद्र यादव के आवास पर जाकर सांसद दिनेश चंद्र यादव को सम्मानित किया. महिला मोर्चा का नेतृत्व कर रही रिंकी कुमारी ने कहा कि मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सांसद दिनेश चंद्र को महिलाओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. वहीं सांसद यादव ने महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त कर शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में अनेकानेक सार्थक कदम उठाए गये हैं. वही जीविका समूह से जुड़कर महिलाओं को स्वावलंबन प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही शराबबंदी के कारण महिलाओं पर हो रहे घरेलू अत्याचार में काफी कमी आयी है. जिसके कारण महिलाओं का जीवन स्तर में व्यापक सुधार दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मौके पर महिला संयोजक रिंकी कुमारी, सुगामणी देवी, अनिता देवी, शिल्पी झा, रीना कुमारी, लोजपा जिलाध्यक्ष पूजा कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें