पानी से भरे गहरे गड्ढ़े में डूबने से अधेड़ की मौत
पानी से भरे गहरे गड्ढ़े में डूबने से अधेड़ की मौत
पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी ईंट भट्ठा के समीप हुई घटना, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी ईंट भट्ठा के समीप सोमवार की शाम पानी से भरे गहरे गड्ढ़े में डूबने से एक 60 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक ठाढी बस्ती निवासी पूरण पासवान था. पानी में डूबने से मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पस्तपार पुलिस ने शव का मुआयना कर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से विस्तृत जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पूरण पासवान सोमवार की शाम अपने मवेशी को लेकर ठाढी ईंट भट्ठा के समीप चराने गया हुआ था. देर शाम तक पूरण पासवान जब अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों को आशंका होने पर आसपड़ोस के स्थानीय ग्रामीणों के साथ ईट भट्ठा के समीप पहुंचा. वहां देखा कि वह पानी में डूबा हुआ है. जब तक परिजनों ने पूरण पासवान को पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पस्तपार पुलिस को दी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव मंगलवार की सुबह घर पहुंचते ही पुत्री रंजन देवी, पूजा देवी, फुलचन देवी, पुत्र बिजेंद्र पासवान, संतोष पासवान, विनित पासवान सहित सभी परिजनों एवं रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि परिजनों को ढांढस देते हुए नजर आये. …………………………………………………………………………… 10 वर्षीय बालक की कोसी में नहाने के क्रम में डूबने से मौत नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 निवासी रामबहादुर कामत के पुत्र 12 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अंचल प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम भेजकर शव खोजने की कोशिश की. लेकिन घंटों मशक्कत के बावजूद शव नहीं मिल पाया. इधर परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. पूरे परिवार सहित गांव के लोग सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है