संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का हुआ आयोजन पतरघट. संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन कांप्लेक्स सेंटर श्रीराम जानकी उच्च माध्यमिक स्कूल पिपरा में आयोजित किया गया. इस मौके पर गोलमा संकुल अंतर्गत दो मिडिल और पांच एनपीएस सहित कुल सात विद्यालय द्वारा वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को नवाचार विधि से टीएलएम से निर्मित प्रोजेक्ट तैयार कर टीएलएम मेला में शुक्रवार को प्रस्तुत किया गया. सभी विद्यालय द्वारा कुल तीस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये. जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रोजेक्ट का मुआयना कर प्रोजेक्ट के संबंध में शिक्षकों से पूछताछ भी की गयी. निर्णायक मंडल द्वारा प्रोजेक्ट का चुनाव कर परिणाम घोषित किया गया. जिसमें मध्य विद्यालय गोलमा को प्रथम स्थान, एनपीएस पिपरा घाट द्वितीय, एनपीएस मोतिपोखर तृतीय, एनपीएस बासाटोला चौथा और यूएमएस पिपरा को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ. एमएस गोलमा द्वारा विभिन्न तरह के 15, एनपीएस पिपरा घाट द्वारा छह, एनपीएस मोतिपोखर के द्वारा तीन प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया था. मौके पर बीआरपी सह निर्णायक राजेंद्र यादव, एचएम सह निर्णायक आनंद कुमार, संकुल समन्वयक सह निर्णायक एचएम बंटी कुमार सिंह, एचएम प्रेमलता कुमारी, दिनेश कुमार राम, दिनेश कुमार, अर्चना कुमारी सहित दीपक भारती, काजल कुमारी, प्रियंका लोहार, पूजा कुमारी प्रियंका कुमारी, जय सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है