Loading election data...

बिचौलिए खेत से ही कर रहे हैं धान का उठाव

जिसके कारण किसानों को रबी फसल के लिए पूंजी की आवश्यकता पड़ती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:46 PM

पैक्स चुनाव के कारण बिचौलिए की पौबारहकहरा पैक्स द्वारा किसानों की धान खरीदने के समय ही पैक्स चुनाव होने के कारण धान से जुड़े बिचौलिए के पौ बारह हो गये हैं. सरकार द्वारा धान खरीद की घोषित समर्थन मूल्य दर 2300 रुपया प्रति क्विंटल के बदले बिचौलिए औने-पौने भाव मे किसानों से धान खरीद रहे हैं. क्षेत्र में आधे से अधिक धान की फसल कट जाने और उसकी तैयारी हो जाने के बाद अधिकतर किसान धान की फसल को बेचकर रबी फसल की तैयारी में जुट रहे हैं. जिसके कारण किसानों को रबी फसल के लिए पूंजी की आवश्यकता पड़ती है. साथ ही साथ परिवारिक खर्च की आवश्यकता होती है. जिसके कारण किसानों को भी अपनी तैयार धान की फसल को औने-पौने भाव में बेचना मजबूरी हो गयी है. धान से जुड़े कारोबारी पैक्स चुनाव संपन्न होने से पूर्व ही अधिक से अधिक धान की खरीदारी के लिए बिचौलिए को किसानों के खेतों तक भेज औने-पौने भाव में धान की खरीदारी कर रहे हैं. चुनाव से प्रभावित है पैक्स द्वारा धान की खरीदारी आगामी 10 दिसंबर तक पैक्स अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने के लिए नवंबर से ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष और नये संभावित उम्मीदवार ने धान खरीद की चिंता छोड़ पैक्स चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है. जिसके कारण क्षेत्र के किसान भी कई वर्तमान पैक्स अध्यक्षों को उदासीन देख अपना अपना धान बिचौलिए के माध्यम से बेचने को मजबूर बने हुए हैं. प्रखंड काॅपरेटिव आफिसर अरुण कुमार ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्षों को धान की खरीदारी के लिए निर्देश दिया गया है. जिससे पैक्स द्वारा धान खरीदारी प्रभावित नहीं हो. प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों को अधिक से अधिक धान की खरीदारी के लिए भी कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version