स्टेडियम के बाहरी परिसर में मिनी मैराथन कल
आर्ट ऑफ गिविंग जिला यूनिट की ओर से एजुकेशन फॉर ऑल के लिए होगा आयोजन
सहरसा. आर्ट ऑफ गिविंग जिला यूनिट की ओर से एजुकेशन फॉर ऑल के लिए मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन 25 जनवरी को स्टेडियम के बाहरी परिसर में होगा. इसमें जिले के कोई भी किसी भी आयु वर्ग के एथलीट भाग ले सकते हैं. अधिकतम 100 एथलीटों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट मुफ्त में दिया जायेगा. साथ ही विजेता एवं उपविजेता को आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे. आर्ट ऑफ गिविंग जिलाध्यक्ष रोशन सिंह धोनी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है. 25 जनवरी को यह कार्यक्रम बिहार के लगभग 35 जिलों में आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम के संयोजक फुटबाल के नेशनल खिलाड़ी सह कोच नीतीश मिश्रा बनाये गये हैं. नीतीश मिश्रा ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इस मैराथन में सौ खिलाड़ियों को लिया जाएगा. खिलाड़ी सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर 24 जनवरी को शाम में स्टेडियम आकर अपना निबंध करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है