मद्य निषेध व निबंध मंत्री ने किया एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क

मद्य निषेध व निबंध मंत्री ने किया एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 6:06 PM

बनमा ईटहरी. प्रखंड के सुगमा गांव में शनिवार को मद्य निषेध व निबंध मंत्री रत्नेश सादा पहुंचे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका मिथिला परिधान से अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. उन्होंने विभिन्न जगहों में जनसंपर्क भी किया और मधेपुरा लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में अपना समर्थन देने को भी कहा है.मंत्री रत्नेश सादा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पूरे बिहार में एनडीए की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार का विकास हुआ है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी में हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि नौकरी का क्रेडिट वह कैसे ले सकते हैं. सरकार हमारी है. नीतीश कुमार ने शिक्षक को नौकरी दी है. कोई भ्रम में नहीं रहे. आगे भी हमारी सरकार शिक्षकों की बहाली करने जा रही है. टोला सेवक के वेतनमान में बढ़ोतरी हुई है. मंत्री रत्नेश सादा दिल्ली से ऑपरेशन करा कर लौटे सुगमा के प्रशांत कुमार सिंह से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना है. मौके पर रत्नेश रंजन, रजनीश कुमार, ओंकार स़िंह, घनश्याम सिंह, हरेराम सिंह, संजय सिंह, उमेश सिंह, कुमोद सिंह, बद्री शर्मा, धीरेंद्र ठाकुर, छोटू सिंह, अशुमान जी, गौतम सिंह, बेचन सादा, शोभी सादा, तेतर राम, अमलेश राम, ललिता देवी, कारी देवी, घुसकी देवी, ननकी देवी, बजनिया देवी समेत अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 19 – महिलाओं की समस्या सुनते मंत्री.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version