26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने चार करोड़ की लागत से निर्मित सहकार भवन का किया उद्घाटन

मंत्री ने चार करोड़ की लागत से निर्मित सहकार भवन का किया उद्घाटन

दो गोदाम का किया उद्घाटन व दो का किया शिलान्यास प्रतिनिधि, सहरसा मंत्री सहकारिता विभाग डॉ. प्रेम कुमार गुरुवार को जिला सहकारिता विभाग पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. उन्होंने तीन करोड़ 89 लाख के लागत से निर्मित सहकार भवन का विधिवत् उद्घाटन किया. साथ ही राज्य योजना के तहत बधवा पैक्स, प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर में निर्मित एक हजार एमटी गोदाम का भी विधिवत् उद्धाटन किया. जानकारी देते जिला सहकारिता पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत राज्य योजना से सत्तर पैक्स, प्रखंड सत्तरकटैया व राजनपुर पैक्स प्रखंड महिषी में एक हजार एमटी गोदाम का शिलान्यास किया. बरियाही पैक्स प्रखंड कहरा मनोवर पैक्स प्रखंड महिषी, साम्हरखुर्द पैक्स प्रखंड सलखुआ, लगमा पैक्स प्रखंड सोनवर्षा एवं जम्हरा पैक्स प्रखंड पतरघट के तहत किसान उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के रुप में निबंधित किया गया है. जिसका निबंधन प्रमाण पत्र मंत्री डॉ कुमार ने संबंधित किसान उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष को वितरण किया. कार्यक्रम में संयुक्त निबंधक सहयोग समितियांं, सहायक निबंधक सहयोग समितियांं एवं सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के अतिरिक्त कई पैक्सों अध्यक्ष मौजूद थे. प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान जय प्रकाश उद्यान में मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने मनाया 75वांं वन महोत्सव सहरसा . पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से गुरुवार को वन प्रमंडल द्वारा जय प्रकाश उद्यान प्रांगण में 75वांं वन महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक भागलपुर सुधीर कुमार, मुख्य अतिथि मंत्री, सहकारिता सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ प्रेम कुमार, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रतीक आनंद, सहायक वन संरक्षक अनीश कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, वनपाल, वनरक्षी सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे. वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आनंद ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा एक जुलाई से वन महोत्सव मनाकर अधिक से अधिक पेड़ों के रोपण कराने के उद्देश्य से पूरे राज्य में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत राज्य में वन आवरण का प्रतिशत 2024 तक 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य है. साथ ही आम जनों में जागरूकता फैलाना है कि हमें क्यों अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए. कार्यक्रम के तहत जय प्रकाश उद्यान में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण करते कहा कि पेड़ एवं मां दोनों जीवन दायिनी है. पेड़ एवं मां समान रूप से हम सबों को स्वस्थ रखती है, पोषण करती है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन से हो रहे प्राकृतिक विपदाओं एवं इससे निजात पाने के लिए हरियाली बढ़ाने की महत्ता पर प्रकाश डाला. मंत्री ने जैव-विविधता पर व्यापक प्रकाश डालते इसे पेड़-पौधों से जोड़ते हुए हरियाली की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी ने ठीक ही कहा है एक पेड़ सौ पुत्र समान. एक मानव एक दिन में तीन सिलेंडर ऑक्सीन लेता है. जबकि भारत में मानव की औसत आयु 69 वर्ष है. ऐसे में 13 करोड़ 85 लाख 17 हजार 500 सौ रूपये का ऑक्सीजन हमें मुफ्त में मिलता है. छात्र-छात्राओं तथा अन्य उपस्थित लोगों से प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने का उन्होंने आह्वान किया. जिससे एसी की जरूरत कम पड़े. अत्यधिक प्रदूषण करने वाले वाहनों के जगह पर इलेक्ट्रीक वाहन को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. वहीं मंत्री ने मुख्यमंत्री निजी अन्य प्रजाति पौधशाला संचालक एवं कृषि वानिकी अन्य प्रजाति योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य में उत्कृष्ट कार्य एवं जीविका दीदी एवं किसान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, शंभु भगत, राजीव रंजन साह, श्रीकृष्ण झा, विनय झा, नीरज झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें