योजनाओं से मिलने वाले लाभ की मंत्री ने ली जानकारी

जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत कर आमजनों की जनसमस्या को सुनकर ससमय समाधान का भरोसा दिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 6:41 PM

मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने जनसंवाद कार्यक्रम में की शिरकत पतरघट . स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने बुधवार को किशनपुर पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत कर आमजनों की जनसमस्या को सुनकर ससमय समाधान का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने किशनपुर पंचायत अंतर्गत राम टोला, कुम्हरा टोला, कोरियानी टोला, कुंवर टोल, कुशवाहा टोला, सुरमाहा, पहाड़पुर, बारहसिंगा सहित दर्जनों छोटे तथा बड़े बस्तियों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को सरकारी स्तर पर चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली लाभ की जानकारी ली तथा लोगों की शिकायत सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर निदान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कुशवाहा टोला बस्ती स्थित प्रखंड प्रमुख उषा देवी के आवास पर कहा कि सोनवर्षा, पतरघट एवं बनमा ईटहरी तीनों प्रखंड के एक गांव से दूसरी गांव को जोड़ने वाली 76 ग्रामीण सड़कों का कालीकरण एवं पक्कीकरण सहित 22 पुल निर्माण की स्वीकृति उनके द्वारा करवायी गयी है. जिसमें कपसिया घोघनस्थान चौक से पुरबिया टोल होते नागेश्वर सिंह के घर समीप पतरघट-सौरबाजार मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क, गोलमा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत पटेल नगर जाने वाली सड़क सहित नदी में 6 स्पेन का पुल, धबौली हसानगढ़ से रहुआ होते सबैला एनएच 106 को जोड़ने वाली सड़क उनकी प्राथमिकता में शामिल है. आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख उषा देवी, पूर्व जिप सदस्य सह जदयू के वरिष्ठ नेता अंजनी कुमार सिंह, जिला बीस सूत्री सदस्य गोविंद सादा, जयकांत यादव, धनश्याम झा, विकास यादव, पंकज सिंह, प्रिंस कुमार, शैलेंद्र सादा, सुनील यादव, दिलीप मेहता, तेजो मंडल, शिबू सादा, अवलेंद्र झा, नवीन कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह रामकृष्ण यादव, अनिल मंडल, बिनोद चौधरी, अनमोल यादव, पवन मेहता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version