मॉनसून की बारिश दिखा रही नगर निगम की तैयारी को आईना

शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या हुई गंभीरअगले चार दिनों तक बारिश की है संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 6:30 PM

शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या हुई गंभीरअगले चार दिनों तक बारिश की है संभावना सहरसा .मॉनसून की बारिश नगर निगम को उसकी तैयारी का आईना दिखा रही है. पिछले चार दिनों से जारी हल्की व मध्यम मॉनसून की बारिश से ही शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या गंभीर हो गयी है. पिछले 30 जून से ही कभी बूंदा बांदी, कभी तेज बारिश बदस्तूर बुधवार को भी जारी रही. बुधवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन थोडे समय के लिए मौसम साफ रहा. जबकि मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इस बारिश से लोगों को तेज गर्मी से थोडी निजात मिली है. किसानों के लिए यह वरदान साबित हो रहा है. वहीं नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में जल जमाव होने से लोगों के बीच संक्रमण का भय सताने लगा है. जल जमाव की समस्या को लेकर लोग भयभीत हो रहे हैं. जबकि मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जतायी है. वहीं पूरा शहरी क्षेत्र जल जमाव की चपेट में आ गया है. जिला प्रशासन द्वारा तैयार माइक्रो प्लान के तहत जल निकासी का कार्य शुरू नहीं हो सका है. इस बारिश ने लोगों को घर से निकलना दूभर कर दिया है. शहर के अधिकांश वार्ड में जल जमाव एवं सड़कों पर बने गडढों पर जमा पानी से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या गहराती जा रही है. नाला विहीन अधिकांश वार्डों में जल जमाव से अभी से ही लोग परेशान हो गये हैं. जबकि मॉनसून की अभी पूरी बारिश बाकी है. ऐसे में लोगों को जल जमाव की बडी समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है. सभी वार्ड में है जल जमाव की स्थिति शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य चौक चौराहों पर जल जमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना खतरे से खाली नहीं रह गया है. जल जमाव के कारण दो चक्के वाहन से लेकर रिक्शा, ई-रिक्शा एवं बड़े वाहन दूर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के लगभग सभी वार्डो में जल जमाव की स्थिति बन गयी है. शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक, बटराहा, महावीर चौक, मीर टोला, न्यू कॉलोनी, कोशी चौक, शिवपुरी, गंगजला, विद्यापति नगर, हटिया गाछी, तिवारी टोला सहित अन्य जगहों पर जल जमाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अगले चार दिनों तक होगी बारिश पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. जबकि मॉनसून की यह बारिश अगले तीन दिनों तक लगातार होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 50 एमएम बारिश की संभावना है. वहीं गुरुवार को 40 एमएम, शुक्रवार को 45 एमएम, शनिवार को 50 एमएम एवं रविवार को 35 एमएम बारिश की संभावना जतायी है. अगवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों के अंदर मध्यम से तेज बारिश एवं वज्रपात की संभावना है. उन्होंने बताया कि जुलाई में अबतक 60 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि अगले पांच दिनों में 50 एमएम से अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जून महीने में मात्र एक सौ एमएम बारिश हुई है. जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है. लेकिन आगे माॅनसून सामान्य रहने की संभावना है. ……………………………………………………………………………………………………….. उग्रतारा मंदिर के पूर्वी द्वार पर जल जमाव व कीचड़ से श्रद्धालुओं को परेशानी महिषी मुख्यालय स्थित अति प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर जल जमाव व कीचड़ से श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी बनी है. बता दें कि वर्ष 2012 में स्थानीय आध्यात्मिक व पौराणिक विशिष्टताओं को भांप सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सेवा यात्रा की शुरुआत यहीं से की थी व मंदिर विकास के लिए करोड़ों का आवंटन दिया. मंदिर व्यवस्था के सुंदर संयोजन के लिए मंदिर को धार्मिक न्यास से निबंधित कर मंदिर न्यास का गठन किया गया. जिलाधिकारी को मंदिर न्यास का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया. हर वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर सड़कों की मरम्मति के नाम पर लाखों का वारा न्यारा होता है, लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव से पक्की सड़क भी ध्वस्त हो जाती है. ग्रामीणों ने जानकारी देते बताया कि जिलाधिकारी की अनदेखी व न्यास प्रबंधन की मनमानी के कारण कुव्यवस्था चरम पर है. स्थानीय सरपंच दुर्गा देवी, पूर्व पंसस परितोष ठाकुर, पंसस आशुतोष कुमार झा, पूर्व न्यास समिति सदस्य भवनाथ चौधरी, ग्रामीण देवेंद्र कुमार झा सहित अन्य ने जिलाधिकारी से मंदिर प्रवेश द्वार से डाक बंगला परिसर तक पक्की नाला निर्माण कर जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version