सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा कचहरी सड़़क मार्ग के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की घटना सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा कचहरी सड़़क मार्ग के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समीप बुधवार की देर रात पांच की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से मारपीट करते हुए हथियार के बल पर लूटपाट की. बदमाशों द्वारा की गयी मारपीट के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा जख्मी युवक का उपचार किया गया. घटना के संबंध मे पीड़ित युवक थाना क्षेत्र के महखड़ गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी चंद्रदेव यादव का पुत्र शंकर कुमार ने बख़्तियारपुर थाना में आवेदन देकर पांच अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह थाना क्षेत्र के सैनी टोला में अपना नवनिर्मित मकान का काम करवा कर अपनी बाइक से बुधवार की देर रात अपने घर महखड़ लौट रहा था. जैसे ही वह कस्तूरबा विद्यालय से आगे बढ़ा कि पूर्व से घात लगाये पांच की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने सड़क को बांस के सहारे जाम कर उसे रोक दिया. जैसे ही उसने अपनी बाइक रोकी कि बदमाश उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिसका उसने विरोध किया तो बदमाशों ने मौके पर ही हथियार निकाल कर हवाई फायरिंग करते हुए उसके ऊपर हथियार तान दिया. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बदमाशों ने उसे हथियार के बट से मारपीट करते हुए उसके पॉकेट से करीब पंद्रह हजार रुपये, बाइक, गले से सोना की चकती, पर्स, मोबाइल छीन कर हाथ रस्सी से बांध कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने उसे धमकी दी है कि केस करोगे तो जान से मार देंगे. इस संबंध में थाना अजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कुछ युवकों को संदेह के आधार हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है