12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने मवेशी व्यापारी से किया लूटपाट का असफल प्रयास

बदमाशों ने मवेशी व्यापारी से किया लूटपाट का असफल प्रयास

पतरघट. तीन बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को पतरघट-किशनपुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित फूल्हा चाप के समीप दिन दहाड़े एक मवेशी व्यापारी से हथियार के बल पर लूटपाट का असफल प्रयास किया. घटना के संबंध में पीड़ित पस्तपार पंचायत स्थित वार्ड दस के निवासी मवेशी व्यापारी रतन कुमार पिता दशरथ राम ने बताया कि किशनपुर पंचायत स्थित सुरमाहा रही टोला खस्सी खरीदने जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बेखौफ बदमाश हमको पीछे से ओवरटेक करते हुए आगे निकला तथा हमें हथियार दिखाकर घेर लिया. जिसके बाद हम घबराकर अपनी बाइक बीआर 43 एस 5073 को लेकर सड़क किनारे पानी से भरे हुए गड्ढ़े में कूद गये. जिसके बाद मवेशी व्यापारी बाइक को पानी में छोड़कर जान बचाने के लिए पड़ोस की बस्ती में भाग गया. इधर बदमाश को सफलता नहीं मिलने पर सभी बाइक सवार बदमाश मौके से किशनपुर की तरफ भाग निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मवेशी व्यापारी से आवश्यक जानकारी लेते हुए पानी में गिरे मवेशी व्यापारी की बाइक को बाहर निकाला तथा पूछताछ के लिए बाइक सहित मवेशी व्यापारी को थाना लाया. जिससे समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी. फोटो – सहरसा 23 – घटना स्थल के समीप मवेशी व्यापारी से आवश्यक जानकारी लेती पुलिस एवं उमड़़ी भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें