बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक को मारी चाकू, बाइक छीनकर हुआ फरार
बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक को मारी चाकू
सिमरी बख्तियारपुर से अपने घर जा रहा था बाइक सवार युवक सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत गोरियारी चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना रविवार दोपहर बाद उस वक्त हुई, जब बाइक सवार युवक सिमरी बख्तियारपुर से अपने घर जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उसकी बाइक भी छीनकर मौके से फरार हो गया. जख्मी युवक सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के मुसरिया गांव के वार्ड संख्या दस निवासी कुंदन यादव के पुत्र मनीष कुमार है. घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में जख्मी युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह रविवार दोपहर बाद सिमरी बख्तियारपुर से अपने घर मुसरहिया जा रहा था. जैसे ही वह गोरियारी चौक से थोड़ा आगे बढ़ा कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे धारदार हथियार का भय दिखाकर रोक दिया और उसकी बाइक छिनने का प्रयास करने लगा. जिसका उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके हाथ और सिर में चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी करते हुए उसकी बाइक छीनकर मौके का फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है