बदमाशों ने पोखर से निकाल ली बीस क्विंटल मछली
रात के एक बजे निकाली गयी मछली, पुलिस कर रही छानबीन
रात के एक बजे निकाली गयी मछली, पुलिस कर रही छानबीन पतरघट स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित हटिया चौक के समीप स्थित एक निजी पोखर से मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने लगभग बीस क्विंटल मछली की माही कर ली व मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. पीड़ित किसान बैजू सिंह ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात अचानक तेज बारिश होने लगी. उसी दौरान बारिश के बीच छतरी के सहारे वह अपने घर के लिए निकल गये. जहां घर में भोजन के बाद सो गये. बुधवार की अहले सुबह जब वह अपने पोखर पर गये तो देखा कि पोखर से सभी मछली को अज्ञात बदमाशों के द्वारा माही कर लिया गया है. जिसके बाद उन्होंने आसपास के स्थानीय ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी लेते हुए अपने परिजनों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें बताया की रात के लगभग एक बजे दो पिकअप वाहन पर कुछ लोग सवार होकर आया तथा पोखर के समीप चहलकदमी कर रहा था. हम लोगों ने जब उन्हें आवाज दी तो उसने कहा कि हम लोग बैजू सिंह के आदमी हैं. जिस पर वह लोग शांत हो गये. फिर दो घंटे के बाद पोखर के समीप से वाहन पर सवार होकर वह लोग निकल गये. उन्होंने बताया िक थाना अध्यक्ष के निर्देश पर बुधवार की सुबह पुअनि सोनू कुमार पुलिस बल के साथ बिशनपुर हटिया चौक स्थित पोखर के समीप पहुंचे. उन्होंने स्थलीय जायजा लेते हुए पीड़ित किसान से आवश्यक जानकारी लेकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. पीड़ित किसान ने मछली चोरी की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रूपये बतायी है. इस बाबत थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें किसान बैजू सिंह के द्वारा दी गयी थी. मिली सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस अधिकारी को भेजा था. उन्होंने मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिए जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है