13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन की दुकान में घुसकर बदमाशों ने की तोड़फोड़, मांगी रंगदारी

ऑनलाइन की दुकान में घुसकर बदमाशों ने की तोड़फोड़, मांगी रंगदारी

लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख भाग निकले सभी बदमाश कई घटना कर चुका राजा यादव है आरोपित सिमरी बख्तियारपुर . बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया गाछी स्थित वार्ड संख्या 28 में एक ऑनलाइन की दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दिया. घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख सभी बदमाश भाग निकले. इधर घटना के बाद इसकी सूचना बख़्तियारपुर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना के दारोगा सुधीर कुमार, विवेक कुमार सहित 112 की पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी के वार्ड संख्या 28 निवासी विजय प्रसाद साह के पुत्र रिशु उर्फ आयुष ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी महेश्वर यादव के पुत्र राजा यादव अपने एक साथी के साथ उसके दुकान पर आया और दुकान संचालक से दो लाख रंगदारी मांगी. जब दुकानदार ने इस पर इंकार किया तो राजा यादव आग बबूला हो गया और बोला कि लौटकर आते हैं, तब तुमको बताते हैं. जिसके कुछ समय बाद वापस राजा यादव अपने पांच साथियों के साथ दुकान पर आ धमका औऱ बिना कुछ कहे सुने लाठी डंडे चलाने लगा. साथ ही दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान उसकी दुकान में रखा लैपटॉप, डेस्कटॉप, कुर्सी सहित अन्य सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं मारपीट की इस घटना में आरोपित ने उसका मोबाइल भी ले लिया. जिसके बाद पीड़ित ने थाना पहुंच कर आवेदन देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. थाना को दिए आवेदन में दुकानदार ने कहा कि राजा यादव ने जाते-जाते 24 घंटे के अंदर दो लाख रुपये की रंगदारी देने को कहा है. आरोपित द्वारा कहा गया कि यह तो अभी ट्रेलर था, अगर रंगदारी नहीं दोगे तो दुकान लूट लेंगे. इस दौरान आरोपित द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी. सिरदर्द बन चुका है राजा बीते कई महीनो से बख्तियारपुर पुलिस के लिए बदमाश राजा यादव सिरदर्द बन चुका है. अपनी बादशाहत बनाने के लिए दुकानदारों से रंगदारी के रूप मे पैसे मांगना इसकी आदत बन चुकी है. सूत्र बताते हैं कि कई दुकानदारों ने डर कर इसे पैसे भी दिये हैं. गत वर्ष 24 जुलाई को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत माखन टोला बजरंगबली मंदिर के आसपास के करीब एक दर्जन दुकानों पर राजा यादव ने पोस्टर चिपका फिल्मी स्टाइल में एक लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर दुकान नहीं खोलने की धमकी दी गयी थी. इस मामले मे बख्तियारपुर थाना में मामला भी दर्ज किया गया. जिसके बाद उस समय राजा यादव ने पुलिस दबिश में सहरसा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. सीरियल फायरिंग में राजा यादव था शामिल बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में बदमाश राजा यादव ने सीरियल फायरिंग भी की थी. नवंबर 2022 में सिमरी बख्तियारपुर बाजार में सीरियल फायरिंग की घटना को अंजाम देकर राजा ने पूरे इलाके में दहशत फैला दिया था. शुक्रवार को हुई घटना के बाद एक बार फिर से आसपास के लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. फोटो – सहरसा 36 – जांच करती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें