लापता दसवीं का छात्र सात दिन बाद कोपरिया स्टेशन से बरामद

लापता दसवीं का छात्र सात दिन बाद कोपरिया स्टेशन से बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 6:07 PM

सलखुआ. थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव से 4 जुलाई को लापता हुए दसवीं के छात्र मनजीत कुमार की खोजबीन के क्रम में बुधवार की रात कोसी एक्सप्रेस के समय करीब 10 बजे कोपरिया स्टेशन पर घूमता हुआ पाया गया. जिसे पकड़कर परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया. इधर सलखुआ पुलिस 7 जुलाई को बहुअरवा भरना दुर्गा स्थान टोला पचखुटिया निवासी शंभु प्रसाद सिंह के आवेदन पर उसके 15 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार के लापता होने की दर्ज रिपोर्ट पर अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी के आधार पर बाइक पर उस लड़के को ले जाते उटेसरा चकला निवासी अजय यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं लापता छात्र बुधवार को बरामद भी हो गया. बरामद छात्र मनजीत कुमार ने बताया कि उसके ऊपर मां द्वारा किए गए गुस्से के कारण वह घर से भागा था. जबकि सलखुआ पुलिस द्वारा शक के आधार पर हिरासत में लिए गए अजय यादव व बरामद हुए छात्र मनजीत कुमार को गुरुवार को व्यवहार न्यायालय सहरसा में दंडाधिकारी के समक्ष पेस किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version