19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा मेला का विधायक ने किया उद्घाटन

सरस्वती पूजा के अवसर पर बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन मैदान में मां सरस्वती मेला समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मेला का शुभारंभ सदर विधायक सह भाजपा सचेतक डॉ आलोक रंजन द्वारा किया गया.

सौरबाजार. सरस्वती पूजा के अवसर पर बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन मैदान में मां सरस्वती मेला समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मेला का शुभारंभ सदर विधायक सह भाजपा सचेतक डॉ आलोक रंजन द्वारा किया गया. मेला समिति द्वारा बुधवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सहरसा, कटिहार, खगड़िया और नालंदा जिला के टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने मेला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार हर क्षेत्र में विकास की नयी उंचाई पर पहुंच रहा है. सहरसा को भी पर्यटक के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरकार प्रयासरत है. मेला समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि यह मेला सैकड़ों वर्ष पूर्व से आयोजित होते आ रहा है. गम्हरिया समेत आसपास के गांव के लोगों के सहयोग से 6 से 8 फरवरी तक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ हीं 8 फरवरी को भोजपुरी के स्टार कलाकार गौरव ठाकुर और उषा यादव का कार्यक्रम होगा. मौके पर कांग्रेस नेता बिंदेश्वरी यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू, कमलेश्वरी यादव, कबड्डी संघ के मनोरंजन सिंह, मो इकबाल भूट्टो, डॉ रवि, शशिभूषण, प्रमोद झा, आशीष रंजन समेत अन्य मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 28 – मेला में खिलाड़ियों को सम्मानित करते विधायक व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें