सलखुआ. प्रखंड क्षेत्र के हरेवा में मदरसा दारूल उलूम फैजान वारिस परिसर में दो योजनाओं का उद्घाटन शुक्रवार की संध्या विधायक युसूफ सलाह उद्दीन ने शिलापट अनावरण कर किया. मदरसा दारूल उलूम फैजान वारिस परिसर में मिट्टी भराई किए जाने व फेबर ब्लाक कार्य मनरेगा के द्वारा पंचायत समिति सदस्य चंदेश्वरी चौधरी के सहयोग से कराया गया है. विधायक का अभिनंदन रजा वारिश, मो जावेद इकबाल, मदरसा के मौलवी एवं ग्रामीण विवेक कुमार, सुशील कुमार, रणवीर यादव ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया जावेद एकबाल, पंचायत समिति सदस्य चंदेश्वरी चौधरी, मास्टर अनवर हुसैन, मोओन, मुदसीर, मो अनीस, आफरीदी, निखिल कुमार, भुजकर देव यादव, आदिल रजा, मो सैफ, अजहर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है