जोनल जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक ने किया उद्घाटन

जिसमें कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया एवं सहरसा में शानदार मैच होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:28 PM
an image

छह जिले की टीम ले रही भाग सहरसा आउटडोर स्टेडियम में जोनल जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. जिसका उद्घाटन सदर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने किया. कार्यक्रम में मौजूद कबड्डी संघ जिला उपाध्यक्ष डॉ आरके रवि, उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संरक्षक सुनील कुमार झा, सचिव आशिष रंजन सिंह, संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन, ऑफिशियल मुरली कुमार सहित अन्य कई खिलाड़ी मौजूद रहे. विधायक आलोक रंजन ने खेल रहे बच्चों से परिचय प्राप्त कर टॉस किया एवं बच्चों को खेल में हो रही कमी पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं सचिव आशीष रंजन ने कहा कि रविवार को छह जिलों की टीम खेलेगी. जिसमें कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया एवं सहरसा में शानदार मैच होगा. वहीं उपाध्यक्ष डॉ रवि ने कहा कि बच्चे कबड्डी खेले एवं जिले का नाम रोशन करें. यह माटी का खेल है एवं बच्चे माटी से जुड़े रहें. यही कोशिश रहती है. वही उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि हम लोग चाहते हैं बच्चे जिले का नाम रोशन करे. साथ ही राज्य एवं देश का नाम रौशन करे. संरक्षक सुनील कुमार झा ने ग्राउंड पर नारियल फोड़ मैच की शुरूआत करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version